मेरठ, फरवरी 23 -- मोदीपुरम। शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शोभित विश्वविद्यालय को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा लखनऊ में आयोजित एजुकेशन कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने सम्मान ग्रहण किया। कुलाधिपति शेखर विजेंद्र ने बताया की शोभित विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा में नवाचार, गुणवत्ता शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह सम्मान विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है, जो इसे देश की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में स्थापित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...