मेरठ, जुलाई 27 -- उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी छात्रों को शोभित विवि के कुलपति डॉ. वीके त्यागी, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डी.एस.डब्ल्यू डॉ. दिव्या प्रकाश एवं प्रो. लोमस तोमर द्वारा टैबलेट वितरण किये गये। कुलपति ने कहा कि सरकार की इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह टैबलेट छात्रों को नौकरी ढूंढने/करने में सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डिजिटल एक्सेस भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष/जनसम्पर्क अधिकारी, अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...