सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- शोभित विवि में स्मार्ट ड्रोन विज़न इनसाइट, इमेजिंग एंड इनोवेशन पर पाँच दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ आज कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा किया गया। बूट कैंप डॉ बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर द्वारा आयोजित तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ड्रोन एवं संबंधित तकनीक में मानव संसाधन क्षमता निर्माण परियोजना के अंतर्गत वित्त पोषित है। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि यह समय स्वयं को रीबूट करने का है जो प्रौद्योगिकी, विकसित भारत अभियान के विज़न का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने ड्रोन दीदी का उल्लेख करते हुए ग्रामीण महिलाओं को कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने 17 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए मैककिंसे रिपोर्ट का उल्लेख भी किया ...