मेरठ, मई 3 -- शोभित विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में शुक्रवार को प्रोजेक्ट एक्सपो, नवोन्मेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने नवाचार प्रस्तुत किए। शुभारंभ विवि कुलपति प्रो वीके त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। छात्र जिस प्रकार प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत कर रहे हैं, वह निश्चय ही आने वाले समय में समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स, वेब एवं मोबाइल एप्लिकेशन पर बनाए प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रो.विजय माहेश्वरी, हिमानी चौधरी, प्रो. राजेश पांडे, प्रो. अभिनव पाठक, सुरभि सरोहा, रुचि होल्कर, फकरु जमाल, शिखा चौधरी, प्रो. राजीव का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...