सहारनपुर, जुलाई 5 -- एनसीसी के महानिदेशक द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति को एनसीसी में मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया। जनपद के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा शोभित विवि के कुलपति प्रो. रणजीत सिंह को कर्नल कमान अधिकारी की मानद उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की है। आज 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा, ग्रुप मुख्यालय मेरठ एवं एनसीसी निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में सेमिनार हॉल में रैंक कॉन्फ्रिंग सेरेमनी का आयोजन कर कुलपति प्रो.रणजीत सिंह को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर नवीन राठी व सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुमार गौरव द्वारा मानद कर्नल रैंक से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें युवाओं के सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास और राष्ट्रीय सेवा में विशिष्ट य...