सहारनपुर, अगस्त 9 -- शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विधि विभाग के 63 सदस्यीय दल ने भ्रमण के दौरान न्याय व्यवस्था और दंड प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की। शिक्षिकाएँ ज़ैनब ख़ान एवं हिमानी अटवाल को-ऑर्डिनेटर की भूमिका में रहीं। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान उल्लाह ख़ान का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। विभाग के मेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रमोद गोयल ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को इस भ्रमण के महत्व को समझाया। भ्रमण के दौरान जेल परिसर का निरीक्षण, कारागार की आंतरिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली, कैदियों के पुनर्वास हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। कुछ बंदियों से भी बातचीत हुई। कुलपति प्रो.रणजीत सिंह ने कहा कि ऐसी शैक्षणि...