रुडकी, फरवरी 15 -- संत रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्राओं का सम्मान शुक्रवार देर रात नगर निगम के समीप स्थित संत रविदास घाट पर किया गया। इस अवसर पर सहयोग देने वाले पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। शुक्रवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्राएं निकाली गई जो कि पूरे शहर में होते हुए नगर निगम स्थित रविदास घाट पहुंची। यहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शोभायात्रा का संयोजन करने वाली समितियों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही सीओ नरेंद्र पंत और आईपीएस कुश मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रविदास धाम जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य यह है कि समितियां भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम को और भी आगे बढ़कर करें ताकि हमारे महापुरुषों का संदेश आने वाल...