महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धानी ब्लाक के ग्राम पंचायत नौसागर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। पंचायत भवन व अमृत सरोवर नौसागर पर प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह भारती ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। कहा कि बाबा साहब द्वारा शोषित वंचित पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके आदर्शो पर चलकर ही देश उन्नति कर सकता है। इस दौरान चंद्रभान पहलवान, मोहम्मद सफीक, उदित नारायण, राकेश यादव, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...