हाजीपुर, फरवरी 12 -- चेहराकलां। संवाद सूत्र चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र स्थित महावीर मंदिर सरैया के 14 वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंगलवार को महावीरी पूजा सह झंडोत्सव सह शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। पंचायत पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार राय सहित स्थानीय अन्य जनप्रतिनिध सहयोग में शामिल थे। महावीर मंदिर सरैया परिसर से आचार्य शिबु पाठक द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत गाजे बाजे, घोड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो करौना चौक, सराय अफजल, दुर्गा स्थान सरैया, सून्दर चौक विशुनपुर अड़रा, कटहर चौक हाट, नट्टीन दाई के मजार होते हुए, हरपुर अड़रा, शिव मंदिर कटहरा, सतईसा माई स्थान शेरपुर जलाल, बाबा बद्री स्थान शेरपुर जलाल होते हुए वापस महावीर मंदिर परिसर सरैया पहुंची।...