शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- गत वर्षों की भांति इस बर्ष भी विराट संत सम्मलेन का आयोजन शुरू हुआ। आयोजन के शुभारंभ की श्रृंखला में रविवार को नगर में गाजे बाजे के साथ रथ पर विराजमान कर महामंडेश्वर समेत सभी संतो के स्वागत में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची इस दौरान शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, विराट संत सम्मलेन में पधारे सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद, अनंत विभूषित स्वामी विवेकानंद सहित भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से संत उपस्थित रहे। आयोजक निखिल गुप्ता ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं, जिसमें प्रवचनों का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...