भभुआ, दिसम्बर 26 -- खरिगावां से निकली शोभायात्रा में शामिल थे छोटे-बड़े वाहन व आम श्रद्धालु अमांव, विसहुलिया, साहेबाहे, भगवतीपुर, औखरा, सरपनी, हाटा शहर में किए भ्रमण चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरिगावां शिव मंदिर के पास लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें छोटे-बड़े वाहन के अलावा भक्तों ने भाग लिया। वेदमार्तंड श्री गोपालाचार्ज स्वामी जी के सानिध्य में यज्ञ शुरू हुआ। नेतृत्व में यज्ञ का शुभारंभ शोभा यात्रा से की गई। इस दौरान भक्ति गीत के ऑडियो कैसेट बजाए जा रहे थे। शोभायात्रा के दौरान खुले वाहन से हाथ जोड़े गोपालाचार्य स्वामी जी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे। शोभायात्रा की शुरुआत खरिगावां स्थित शिव मंदिर के पास से शुरू हुई, जो शिवनगर अमांव, व...