रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं ने नगर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा हरि मंदिर से शुरू होकर मुख्य चौराहे से होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचकर समापन हुई। शनिवार को प्रात ही दिनेशपुर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ से पूर्व आयोजित शोभायात्रा उत्सव कमेटी अध्यक्ष रोहित मंडल के नेतृत्व में हरि मंदिर में एकत्र हुए। हरि मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाजार से होती हुई सुभाष चौक पहुंची। शोभायात्रा में सबसे पहले रथ में सवार मां दुर्गा के रूप, उसके पीछे सभी महिलाएं तथा राधा कृष्ण की प्रतिमा के साथ अखंड संकीर्तन मंडली और मतुआ धर्म संप्रदाय के अनुयाई समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की उद्घोष के साथ चलने लगे। शोभायात्रा मुख्य चौराहे से विभिन्न वार्डों से...