हापुड़, मई 14 -- डॉ. बीआर आंबेडकर समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने गांव में निकल रही महारणा प्रताप जयंती में शामिल लोगों पर जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया। जिसके बाद बहादुरगढ़ थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। वहीं, सीओ कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की। समिति के पदाधिकारी मोनू समेत दर्जनों लोगों ने मंगलवार को बहादुरगढ़ थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि गांव भदस्याना में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकल रही थी, तभी गांव में आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंची यात्रा में शामिल लोगों ने अभद्र व्यहवार किया और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। जिसके बाद गांव में सर्व समाज की बैठक बुलाई गई, लेकिन अभद्रता करने वालों ने गलती स्वीकार नहीं की। जिसके बाद आरोपी वहां ...