गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता महानगर स्थित एक निजी लॉन में अग्रवाल महिला मंडल 13वां शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी ने नई अध्यक्ष शोभा अग्रवाल सहित अन्य सभी को शपथ दिलाई और अग्रवाल महिला मंडल के उद्देश्यों व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। साथ ही कुलपति प्रो. पूनम टंडन व महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने महिला मंडल की प्रशंसा की। इसके पूर्व दोपहर करीब 12:00 बजे मुख्य अतिथि डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व अध्यक्ष अग्रवाल महिला मंडल शोभा अग्रवाल और क्लब की सभी पूर्व अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। वहीं शिल्पी ने खूबसूरत गणेश वंदना तो श्रीनिका ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद 2024-25 की प्रेसिडेंट मंजू अग्रवाल...