टिहरी, जून 24 -- पारस्परिक एकता और भाईचारा की परंपरा कायम रखते राडागाड ग्राम पंचायत ने दूसरी बार प्रधान का चुनाव निर्विरोध किया। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों की इस ग्राम पंचायत में ग्वाड़ गांव की शोभा देवी नेगी को प्रधान और टोला गांव की राजेश्वरी देवी बर्त्वाल को उपप्रधान चुन लिया है। इसी प्रकार सात वार्ड सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है। विकासखंड की डागर पट्टी की राडागाड ग्राम पंचायत के लोगों ने वर्ष 2013 में सड़क पहुंचाने के लिए आंदोलन किया था। टोला ग्वाड़ राडागाड विकास मंच के बैनर तले हुए इस आंदोलन की सफलता के बाद राडागाड, ग्वाड़ और टोला के महिला-पुरुषों ने बैठक आयोजित कर मंजू देवी बर्त्वाल को निर्विरोध प्रधान चुना था। ग्रामीणों ने निर्णय लिया था कि भविष्य में इस परंपरा का निर्वाह किया जाएगा। प्रत्येक पंचवर्षीय यो...