भभुआ, नवम्बर 27 -- पीएचईडी ने न कनेक्शन दिया और न ही पेयजल स्तंभ में टोटी लगाया सड़क के पूरब में की जा रही जलापूर्ति, पश्चिम तरफ के लोग हैं वंचित (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। बाजार में स्थापित पेयजल स्तंभ शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बाजार में नल-जल योजना से टंकी स्थापित किया है। इस टंकी के माध्यम से बाजार की दुकान व मकान तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाई है। लेकिन, बाजार से गुजरी सड़क के पूरब तरफ पेयजलापूर्ति की जा रही है। लेकिन, पश्चिम तरफ पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे इस तरफ के लोगों को दिक्कत हो रही है। पश्चिम तरफ के दुकानदारों को दूर से पानी लाकर ग्राहकों को पिलाना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होने से पहले भगवानपुर मिडिल स्कूल के पास पीएचईडी द्वारा नल-जल योजना से टं...