गिरडीह, अप्रैल 25 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के इकलौते कोल्ड स्टोरेज में खाद्य पदार्थों का भंडारण नहीं हो रहा है। लिहाजा लाखों की लागत से निर्मित कोल्ड स्टोरेज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मुंडरो में सहकारिता विभाग के द्वारा 30 लाख रुपए से भी अधिक की राशि से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है। इस कोल्ड स्टोरेज में सिर्फ सब्जियों का भंडारण किया जाना है। दो साल पूर्व कोल्ड स्टोरेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता तीन सौ क्विंटल खाद पदार्थों का भंडारण का है। इसके लिए उच्च क्षमता का जेनरेटर भी यहां उपलब्ध है। खाद्य पदार्थों का भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह से तैयार है मगर खाद्य पदार्थों का भंडारण यहां नहीं हो रहा है। इससे कोल्ड स्टोरेज निर्माण का उद्देश्य अधूरा रह रहा है। इस संबंध में मु...