प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- दस दिनों तक पूजा पंडालों में स्थापित की गई मां दुर्गा की पूजा आराधना करने के बाद गुरुवार को श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा संग प्रतिमाएं विसर्जित करने गए। अबीर गुलाल उड़ाते, पटाखे फोड़ते, नृत्य करते मां के जयकारे लगाते भक्तों की टोली विसर्जन को निकली तो देवी मां की एक झलक पाने को लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई। कुंडा से लेकर मानिकपुर गंगाघाट तक सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक डटी रही। गुरुवार को दोपहर से शुरू हुई विसर्जन शोभायात्रा देररात तक चलती रही। कुंडा और मानिकपुर नगर में शोभायात्रा के सामने श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष के सात नृत्य और प्रदर्शन करते रहे। कुंडा इलाके में 94, मानिकपुर में 90, नवाबगंज में 56, संग्रामगढ़ में 55, महेशगंज में 21, बाघराय में 115, हथिगवां में 74 दुर्गा प्रतिमाएं अलग...