मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा नगर में बड़े ही शांतिपूर्ण और धूमधाम तरीके से निकलने पर अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। जहां अधिकारियों ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंबेडकर युवक संघ के तहसील अध्यक्ष डॉ जगत सिंह के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। जहां एएसपी सोनाली मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का फोटो प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसके अलावा पर शोभा यात्रा निकालने वाले पदाधिकारी को एएसपी व कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने प्रशस्ति पत्र भी बांटे। वहीं, एएसपी सोनाली मिश्रा ने सभी पदाधिकारी की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी शोभायात्रा को बड़े ही सुंदर तरीके से युवक संघ के पदाधिकारियों ने निकाला। कहीं कोई झड़प आद...