मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे युवकों ने तेजगढ़ी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दरोगा ने डंडा उठाया और इन युवकों को खदेड़ा। बाद में शोभायात्रा में शामिल कुछ युवकों ने दरोगा से काफी मांगी और भीड़ को काबू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शोभायात्रा को आगे बढ़ाया गया। मामले का वीडियो वायरल हो गया है। शोभायात्रा को मेडिकल थाना क्षेत्र में शेरगढ़ी से सोमवार दोपहर शुरू किया गया। शोभायात्रा तेजगढ़ी होकर सेंट्रल मार्केट होते हुए आगे गई और पीवीएस रोड पर वापस लाई गई। इस दौरान कुछ युवकों ने तेजगढ़ी चौराहे पर बने फव्वारे पर चढ़कर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं मानें। इसके बाद चौकी प्रभारी तेजगढ़ी ने शोभायात्रा में शामिल एक युवक का डंडा ल...