संभल, अप्रैल 6 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव भकरौली में शनिवार को चैत्र नवरात्र को लेकर मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही। गांव में जगह जगह शोभायात्रा का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शनिवार को ग्रामीणों ने दुर्गा अष्टमी के पर्व गत वर्षो की भांति मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा विधि विधान के साथ चामुंडा देवी मंदिर पर हवन पूजन के शुरु हुई। वहां से रामलीला मैदान, मैन मार्केट, होली चौक, रेलवे रोड होती हुई चामुंडा देवी मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। मां काली की शोभायात्रा का कस्बाई भक्तों ने स्वागत कर घरों व प्रतिष्ठानों पर गोले कटवाकर मां का आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में मां काली का अखाड़ा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शोभायात्रा में सजी झांकियों ने ग्रामी...