लातेहार, अप्रैल 7 -- महुआडांड, प्रतिनिधि। प्रखंड में चैत्र रामनवमी का त्यौहार हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर सुबह से ही लोग पूजा की तैयारी में दिखे। सुबह से ही प्रखंड स्थित महावीर मंदिर, देवी मंडप एवं दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पूरा प्रखंड भक्तिमय माहौल में नजर आया। नवमी के दिन झण्डा पूजन के पश्चात् बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य एवं विशाल बाइक जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल रामभक्तों को महुआडांड शास्त्री चौक पर हिन्दु महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा ठंडा पानी जुलूस में शामिल लोगों को दिया। साथ ही जगह जगह पानी की व्यवस्था की गई थी। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना एवं झंडा पूजन के बाद महावीरी झंडे के साथ ग्राम गनसा, सिदरा, रामपुर, शिवनगर, समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पारम्परिक हथिया...