मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर रूद्रपुर एवं संकट हरण श्री बालाजी दरबार मुरादाबाद के गुलजारीमल धर्मशाला में चल रहे बालाजी महोत्सव में बुधवार को बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई। शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने नारियल फोड़ कर किया। शुभारंभ होते ही श्री बालाजी का जयघोष होने लगा। इसमें शामिल झांकियों ने भक्ति रस धार का प्रवाह किया। शुभारंभ के बाद राज्य मंत्री कुछ दूरी तक शोभायात्रा के साथ भी चले। भगवान गणेश की झांकी की अगुआई में शोभायात्रा आगे बढ़ी। इसमें शामिल श्री बालाजी महाराज, मां महाकाली, आर्शीवाद देतीं नौ देवियां, भगवान शंकर का तांडव, श्याम रास, बालाजी की दरबार, मनोपूर्ति बालाजी और बालाजी महाराज का दिव्य स्वरूप आदि दर्शकों को आकर्षित करती रहीं। बैंड से भक्ति रस धार प्रवाहित होता रहा। नासि...