बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। दुर्गा अष्टमी पर झांकी निकालते समय ई-रिक्शा पर बैठे 35 वर्षीय मंगली की बिजली का तार छूने से मौत हो गई। हादसा दातागंज कोतवाली के सेनपुर गांव में हुआ। मंगली मूलरूप से बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खटेटा के रहने वाले थे। वह पिछले 5 साल से अपनी नानी के घर सेनपुर गांव में रह रहे थे। मंगली मंगलवार को गांव में निकली दुर्गा अष्टमी शोभायात्रा निकलते समय ई-रिक्शा पर बैठे थे। इसी दौरान बिजली का तार उनसे टच हो गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गए। परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर आस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगली के फुफेरे भाई ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर बिजली का तार खींच रखा था, जिसकी वजह से करंट लगा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गौर...