संभल, अप्रैल 21 -- बाबा सहाब भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में रविवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें लोग बाबा साहब के गानों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का समापन पक्के बाग स्थित आंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। शोभायात्रा सरायतरीन के मोहल्ला शाहजीपुरा से निकाला गया। शोभायात्रा का शुभारंभ एमएलसी सत्यपाल सैनी ने फीता काटकर किया। उसके बाद में शोभायात्रा मोहल्ला शाहजीपुरा से हयातनगर चुंगी, हयातनगर आंबेडकर गेट, पुलिस चौकी, बीडी इंटर कालेज, रिक्शा स्टैंड, बाजार गंज, सरायतरीन पुलिस चौकी से होते हुए पीला खदाना, पक्के बाग पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डॉ. भीमराव आंबेडकर, एकलव्य, भारत माता व अन्य झांकिया शामिल थी। शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्ष...