शाहजहांपुर, अप्रैल 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा निकली गई, जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित ये शोभायात्रा हनुमत धाम से विधिविधान के साथ पूजन कर निकाली गई। इसके बाद यह विस्तृत घट से रोशनगंज, अग्रसेन चौक, चार खंभा चौक, कच्चा कटरा, सदर बाजार होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर में समाप्त हुई, जहां राम भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राम झांकी रही, जिसको भव्य रूप से अयोध्या के राम मंदिर में विराजित राम भगवान की मूर्ति के भांति सजाया गया था, साथ ही डांडिया करते हुए युवक व युवती चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...