गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान तक निकलने वाली परंपरागत दशहरा शोभायात्रा में शामिल होने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था जमीन से लेकर आसमान तक फैलाई गई है। शोभायात्रा मार्ग पर एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती होगी, वहीं एटीएस कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे। सुरक्षा में चार एएसपी, 15 सीओ, 19 निरीक्षक, 87 उपनिरीक्षक, तीन कंपनी पीएसी और 500 से अधिक सिपाही तैनात रहेंगे। मार्ग में पड़ने वाले 252 घरों की छतों और अंदर भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हर 500 मीटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बुधवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी एस. चनप्पा, डीएम दीपक मीण, एसएसपी राजकरन नय्यर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने शोभायात्रा मार्ग...