पलामू, अप्रैल 9 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। श्री रामनवमी महोत्सव की शोभायात्रा से पूर्व मंगलवार को सुबह आठ बजे से रामभक्तों ने बाइक रैली निकाली। राममंदिर चौक बाजार प्रागंण हैदरनगर में सर्वप्रथम एकजुट होकर विधिवत पूजा अर्चना के बाद महाबीर मंडल के संरक्षक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व अध्यक्ष अभिराज गुप्ता ने भगवा ध्वज दिखाकार रैली को मंदिर परिसर से रवाना किया। इसमें मंडल के सदस्यों में डॉ. अजय जयसवाल, पवन कुमार, नंदलाल प्रसाद रामभक्त शामिल थे। रैली बाजार भ्रमण के बाद देवीमंदिर, ब्रह्मस्थान, शुक्रबाजार, बगीचा, धनुडीह, कोईरियाडीह, हाईस्कूल पथ, बड़ा शिवालय आदि देवस्थलों में पर माथा टेका। बंशीपुर, इमामनगर बरेवा, सोबा, जाह पर, पतरिया, संड़ेया, बिलासपुर, सरगाड़ा, नौडीहा, बहेरा, बिन्दू बिगहा, देवी धाम, राजपूतान टोला होते वापस राम मंदिर प्रागंण हैदरनगर पहु...