प्रयागराज, जनवरी 31 -- अरैल स्थित मां अन्नपूर्णा परमार्थ सेवा आश्रम के शिविर से शुक्रवार को प्रजापति समाज धर्म जागरण यात्रा रथ निकाली गई। श्री यादे माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के समापन के बाद सोमेश्वर देव घाट से अरैल के बीच जाकर 251 फिट की चुनरी गंगा में चढ़ाई गई। महामंडलेश्वर स्वामी सेवानंद ने कहा कि सभी सनातनियों को अपने धर्म गुरुजनों से जुड़कर अपने आध्यात्मिक जीवन को आगे बढ़ना चाहिए। जिन-जिन न्यातियों में संत प्रकट हुए हैं, उन न्यातियों के संतों का सम्मान होना चाहिए। वह न्याति अपनें सतों के प्रति समर्पित रहते हुए जीवनयापन करे। आयोजक संस्थापक स्वामी राम नारायण महाराज झालावाड़, राजस्थान ने सभी को यादे माता की प्रतिमा भेंट की गई। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि महाराज, महंत हनुमान दास महाराज, स्वामी तृप्तमानंद महा...