एटा, जनवरी 31 -- शुक्रवार को गांव वसुंधरा में बारहसैनी समाज मंदिर पर शनि देव प्रतिमा विराजमान की गई। इससे पहले बैंड बाजों के साथ बड़े ही धूमधाम से शनि देव मूर्ति की शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा बारहसैनी मंदिर से दुर्गा माता मंदिर, काली मंदिर, हवेली चौक, होली मोहल्ला होती हुई शनि मंदिर पहुंची संपन्न हुई। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई, बाद में भंडारे का आयोजन हुआ। नेत्रपाल, बाल किशन, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, योगेश, जैकी, सोनू, टिंकू, मनदीप, हीरालाल, बिशन चंद, ललित भारती सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...