बोकारो, सितम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के खत्री मोहल्ला स्थित रुकाम रोड के काली मंदिर के निकट श्री गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश उत्सव संपन्न हो गया। रविवार की प्रात: पूजन, हवन एवं कलश विसर्जन किया गया। संध्या में बाजा-गाजा के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई जो पेटरवार के विभिन्न क्षेत्रों में नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया, अबकी बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी जयकारे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और खत्री मोहल्ला स्थित राजा तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दौरान क्षेत्र में भक्ति की बयार बहती रही और श्रद्धालु इसका रसपान करते रहे। इस आयो...