बागपत, जनवरी 14 -- बिनौली। फजलपुर सुंदरनगर गांव के शिव मंदिर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा कर भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित की गयी। इस अवसर पर भक्तों ने गांव में उनकी शोभायात्रा बैंडबाजों और आकर्षक झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे बुधवार को प्रात:काल पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, आदित्य शुक्ला, महादेव तिवारी के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूर्वक खाटू श्याम की वंदना करके पूजन की क्रियाएं और हवन किया। इसके उपरांत भक्तों ने भगवान खाटू श्याम की मूर्ति को ट्रेक्टर में रखकर बैंडबाजो के साथ गांव में उनकी शोभायात्रा निकाली। मंदिर में भगवान खाटू श्याम की मूर्ति को स्थापित करके भक्तों ने प्रथम पूजा की। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भक्तों और ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा में संयोजक विनोद अरोड़ा, भूपें...