रांची, अप्रैल 8 -- रांची। रांची के हेथू बस्ती के रहने वाले प्रिंस कुमार ने अमित साहू, रितेश साहू, उपेंद्र साहू, सिंपू साहू, आदित्य साहू समेत अन्य के विरूद्ध एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रिंस का आरोप है कि वह रविवार की रात आठ बजे रामनवमी की शोभायात्रा देखने के लिए हिनू चौक गया था। इसी दौरान उन्हें और उनके भाई प्रफुल्ल पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। धारदार हथियार से मारकर सिर फोड़ दिया। सभी आरोपी नशे में धुत थे। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...