लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- पलिया/भानपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर स्थापित की गई मांग दुर्गा की प्रतिमाओं का शनिवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा निकालकर शहर से छह किमी दूर पवित्र मां शारदा नदी में विर्सजन कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम, तहसीलदार व थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ विसर्जन स्थल पर तैनात रहे। शारदीय नवरात्र में शुरू होने वाले नवरात्र बीते नौ दिन से चल रहे थे। जगह-जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई और नौ दिन भजन कीर्तन आरती सुबह शाम हर मंदिर में गूंज रही थी। मां भगवती के जगह जगह जागरण होते दिखाई दे रहे थे। नौ दिन पूर्ण होने के बाद मां भगवती के प्रतिरूप को गाजे बाजे और हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के साथ पवित्र मां शारदा नदी में विसर्जित किया गया। गुरुवार को शारदा नदी के किन...