कोडरमा, फरवरी 14 -- सतगावां निज प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा का गुरुवार को विसर्जन धूमधाम से किया गया। शिवपुर,राजघटी समेत अन्य गांवों में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से हुआ। इस दौरान समाज के लोगों ने गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। गाजे -बाजे के साथ राजघटी गांव से डुमरी,राउतडीह,बासोडीह होते हुए और शिवपुर में स्थापित प्रतिमा को सकरी नदी में विसर्जन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। इसके अलावा ठेसवा समेत सभी जगह रविदास जयंती धूमधाम से मनाया गया और प्रतिमा विसर्जित की गई। मौके पर पूजा कमेटी के सुगीन रविदास,ऋषि राजन,जगदीश राम,शंभू रविदास,सचिन रविदास,पप्पू रविदास,अरविंद रविदास,मनोज रविदास,मुन्ना रविदास,गिरानी रविदास,भोला रविदास,शंकूश ...