सहारनपुर, मई 1 -- देवबंद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्रीमद् भागवत महापुराण जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान दीपक राज सिंघल एवं उनके परिवार ने पंडित विनय प्रकाश तिवारी जी के नेतृत्व में गीता भवन से जनकपुरी, मित्र सेन चौक और कायस्थवाड़ा होते हुए श्रीमद् भागवत महापुराण जी की शोभायात्रा दीपक राज सिंघल के आवास पर पहुंची। जहां पर श्रीमद् भागवत महा पुराण का एवं कथा व्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी जी का पूजन स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान कथा व्यास तिवारी जी ने कहा की सात दिन चलने वाली कथा को श्रवण कर अपना जीवन सफल बनाएं और अपने पितरो एवं अपने भविष्य का कल्याण करें। इस दौरान रजनीश सिंघल, शिवम सिंघल, पंडित प्रथम शर्मा, राजकुमार जाटव, लक्की सिंघल, सेठ कुलदीप कुमार, अनिल कंसल, गौरव मित्तल, सौरभ मित्तल, वीना रानी सिंघल, चारु सिंघल,...