बहराइच, सितम्बर 23 -- बहराइच/पयागपुर। विजयादशमी श्रृंखला में शहर स्थित मौनी बाबा रामलीला मैदान पर मंगलवार से भव्य मंचन मथुरा वृंदावन की मंडली के कुशल कलाकर करेंगे। जबकि सोमवार शाम शहर के चौक स्थित धनुष यज्ञ स्थल पर कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने देवपूजन किया। छावनी स्थित श्री राम जानकी पंचायती मंदिर से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा शहर के घंटाघर चौक, पीपल तिराहे से गुदड़ी होते हुए झिंगहा घाट मौनी बाबा रामलीला मैदान पर जाकर सम्पन्न हुई। पयागपुर सहित अन्य सभी स्थानों पर रामलीला शुरू हो चुकी है। पयागपुर संवाद के अनुसार श्री नवयुवक रामलीला समिति भूपगंज बाजार के 64 वे श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ रामलीला समिति के वरिष्ठतम पात्र धर्मराज शर्मा , माधव राज शर्मा और मदन लाल गुप्ता के ओर से सामूहिक रूप मंच का फीता काटकर किया...