समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- रोसड़ा, निज संवाददाता। शुक्रवार को बरनवाल समाज द्वारा महाराजा अहिवरण की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों पुरुष व महिलाओं तथा युवकों एवं युवतियों ने एकजुट होकर भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा स्थानीय अहिवरण विवाह भवन से प्रारंभ होकर महावीर चौक, टावर चौक, थाना चौक एवं पुरानी चौक होते हुए पुनः अहिवरण विवाह भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान महाराजा अहिवरण जी के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में महाराजा अहिवरण की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यात्रा के समापन के बाद अहिवरण विवाह भवन परिसर में महाराजा अहिवरण जी की विधिवत आरती व पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा अहिवरण...