लातेहार, मई 18 -- हेरहंज, प्रतिनिधि। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन, रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परिक्रमा व पूजन के लिए उमड़ पड़ी। यह धार्मिक अनुष्ठान स्वामी 1008 शेषनारायणाचार्य जी महाराज की सानिध्य में संपन्न हो रहा है। रविवार की शाम पांच बजे श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का महास्नान किया गया, जिसके बाद उन्हें भव्य रथयात्रा के माध्यम से गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं,पुरुषों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक रात्रि आठ बजे से श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है, जिसमें विद्वान एवं महात्मा सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संदेश प्रदान कर रहे हैं। पाठ सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।यह म...