भभुआ, मार्च 1 -- बक्सर से गंगाजल लेकर मुंडेश्वरी धाम होते हुए उमापुर पहुंचे भक्त गाजा-बाजा के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने लिया भाग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के उमापुर गांव के प्राचीन सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार से श्रीराम चरितमानस ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ। श्रीराम चरितमानस संगम समिति द्वारा शनिवार को शोभायात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत कराई गई। बक्सर से गंगाजल को कलश में लेकर श्रद्धालु मुंडेश्वरी धाम स्थित यज्ञशाला और हनुमान मंदिर होते हुए उमापुर स्थित यज्ञशाला परिसर में पहुंचे। इनके पीछे विभिन्न गांवों के भक्तों का हुजूम चल रहा था। गाजा-बाजा व झंडा-पताका लेकर श्रद्धालु तेज कदमों से उमापुर गांव की ओर बढ़ रहे थे। जयकारा लगाते व झुमते-गाते राह तय करते श्रद्धालु पसीना से लथपथ दिखे। संगम समिति के अरुण...