सहरसा, अगस्त 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।शहर के शंकर चौक मंदिर परिसर में बुधवार से दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी। गणेश सेवा मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले दस दिवसीय आयोजन में डांडिया कार्यक्रम, 56 भोग, मातृ पूजा सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।दस दिवसीय महोत्सव की शुरुआत बुधवार को सुबह सात बजे शोभायात्रा के साथ होगी। दोपहर 11 बजे मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। 28 अगस्त गुरुवार को सुबह पुजा की शुरुआत होगी। शाम में महा आरती होगी। महा आरती हर रोज शाम में होगी।30 अगस्त को सुंदरकांड का पाठ होगा। 31 अगस्त को मातृ पूजा होगी। दो सितंबर को गंगा आरती और दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जबकि तीन सितंबर को रूद्राभिषेक किया जाएगा। चार सितंबर को छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। वहीं पांच सितंबर को संध्या महा आरती के बाद डांडिया का आ...