बुलंदशहर, मई 13 -- नगर के मोहल्ला भीमनगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में गत 14 अप्रैल को नगर में निकाली गई बाबा डा. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा में सहयोग करने वाले एवं प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा. कमल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा डा.भीमराव आंबेडकर एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। शोभायात्रा के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 14 अप्रैल को नगर में निकाली गई बाबा भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा में सहयोगी एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। अध्यक्षता बाबू कुंवर सिंह ने संचालक विवेक कर्दम ने किया। इस मौके पर बाबा भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष ...