शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- निगोही में गुरुवार को श्रीरामनवमी एवं हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली, इस दौरान माहौल उस समय खराब होते-होते बचा, जब यात्रा के दौरान मेन मार्केट में एक युवक ने यात्रा निकाल रहे लोगों पर अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी। इस बात से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। कार्यकर्ताओ ने युवक को खरीखोटी सुनाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने जाम लगा दिया। जाम लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पन्द्रह मिनट तक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस युवक को पकड़ लाई। युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और विहिप कार्यकर्ताओं को बताया कि युवक कम दिमाग का है, उसका इलाज चल रहा है। तब कहीं जाकर कार्यकर्ता शान्त हुए। इसके बा...