रामपुर, मई 4 -- शनिवार को श्री बालाजी सेवा सामिति की ओर से नगर के मौहल्ला खारी कुंआ से श्री बाला जी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मौहल्ला खारी कुंआ से आरंभ होकर अखाड़ा सोहराब खां, मीठा कुंआ, सेंट्रल बैंक, नवीन मार्केट, मिस्टन गंज से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। सामिति के महन्त राजीव नन्दन अग्रवाल ने शोभायात्रा में पधारे समस्त अतिथिगणों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में भग्वान श्री गणेश, शंकर भगवान, हनुमान,महिषासुर मर्दनी, राधा-कृष्ण, वीणा वादनी सरस्वती माता, माता महाकाली, शंकर परिवार, बाहुबली हनुमान, शिव बारात, राम लला, बाबा का दरबार और राम दरबार की झांकी मुख्य आर्कषण रही। शोभायात्रा में शामिल सभी भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा में बरेली, मुरादाबाद,अमरोहा, संम्भल, असमौली, चांदपुर, दिल्ली और मुम...