संभल, अक्टूबर 8 -- भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वार्षिक भव्य शोभायात्रा निकालने के दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। थाना रायसत्ती क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती भद्दे सराय में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मार्ग में मोटर लगाकर पानी को साफ कराया। जिससे शोभायात्रा निकलने में कोई दिक्कत न हो। समाज के सदस्य अमरजीत सिंह ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को शोभायात्रा मार्ग की खराब स्थिति और जलभराव से अवगत करा रहे थे। मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन सड़क की मरम्मत या जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। रचित वाल्मीकि ने कहा कि इस वर्ष शोभायात्रा मार्ग पर जलभराव होने के कारण उन्हें...