दरभंगा, मई 19 -- सिंहवाड़ा। खिरोई नदी के पश्चिमी तटबंध पर शोभन से मकिया अगरोपट्टी तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही नदी के बांध पर सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। शोभन से गोगौल, बिरौल कलिगांव, वेलवाड़ा, गौतम कुंड, जहांगीर टोल होते हुए मधुबनी के अगरोपट्टी तक बांध पर सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग, बिहार के मुख्य अभियंता ने इस पथ की तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान की है। इस योजना की निविदा का भी प्रकाशन हो चुका है। विभागीय पथ निर्माण के लिए मार्ग रेखन तैयार किया गया है। विभागीय अनुमोदन से पूर्व डीएम की सहमति के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने डीएम को पत्र लिखा है। पथ प्रमंडल अंतर्गत शोभन चौक एनएच 27 से मधुबनी के अगरोपट्टी माकिया एसएच 52 तक पथ के निर्माण के लिए चयनित मार्ग रेखन के अनु...