बांका, जून 19 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कसबा पंचायत स्थित शोभनाथपुर गांव में मंगलवार की शाम नाबालिग छात्रा द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकशी मामले में थाना में यूडी केस दर्ज हुई। गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा फ्रूटी कुमारी के पिता सुशील दास द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना का कारण अबूझ पहेली बनी हुई है । वहीं जांच पड़ताल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। गांव में चर्चा है कि आखिर अचानक क्या हो गया, जो इतनी गंभीर कांड को अंजाम देने का काम किया गया। इसके अलावा विभिन्न तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद हत्याकांड का खुलासा होगा। क्षेत्र में एक वर्षों के अंदर आत्महत्या की कई घटनाएं हो चुकी ...