बस्ती, अक्टूबर 14 -- बनकटी, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम ने अस्थायी गोआश्रय केन्द्र शोभनपार बनकटी का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। दैनिक पंजिका का निरीक्षण करने के बाद गोशाला के केयर टेकर रामगुलाम ने बताया कि यहां पर कुल 24 पशु हैं। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत शकुन्तला और मालती को दो-दो गायों को दान दिया गया। विभाग प्रत्येक गायों के भरण पोषण के लिए 1500 रुपये सहभागिता देता है। निरीक्षण में पता चला कि गोशाला में बिजली नहीं लगी थी। चारों तरफ बाउन्ड्रीवाल बनी हुई है। दूसरी बाउन्ड्रीवाल में नेपियर घास लगी है। गोशाला का निर्माण अच्छा है। योजना के अनुसार प्रत्येक को चार गाय दान किया जा सकता है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को गोशाला परिसर में टिनशेड लगाने का निर्देश दिया। गोशाला में विद्युत कनेक्शन लगाने के लिए अलग से अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ...