कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जिले में मौसम सर्द होने के बाद भी शासन से गरीबों व बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए 33 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी समुचित इंतजाम नहीं हो पाए हैं। दिन में धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम व रात में हो रही सर्दी से गरीब व बेसहारा परेशान हैं।लेकिन रैन बसेरे शो पीस बने हाने के साथ ही अलावों का अता-पता नहीं है।जबकि टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद भी गरीबों को अभी तक गर्म कंबल मिलने का इंतजार है। कहीं तालाबंदी तो कुछ जगह शो पीस बने रैन बसेरा सर्दी में रहगीरों को आश्रय देने के लिए नगरीय क्षेत्रों में14 रैन बसेरा बनाए गए हैं। मानक के अनुसार रैन बसेरा में बिस्तर, कंबल, रजाई व गद्दे, पानी, शौचालय, स्नानागार के अलावा सर्दी बढ़ने पर अलाव की व्यवस्था के साथ ही सर्दीजनित बीमारी के प्राथमिक इ...