श्रावस्ती, जून 18 -- गिरंटबाजार। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं। जिसके तहत विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत देवरनिया में तीन लाख रुपये से अधिक खर्च कर कई स्थानों पर 14 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। लेकिन यह कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं। अभी तीन दिन पहले ही प्राथमिक विद्यालय में चोरी होने पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि यह चल ही नहीं रहे हैं। ठेकेदार की ओर से कैमरा तो लगा दिया गया है लेकिन उसे रिचार्ज नहीं किया गया है। जिस वजह से कैमरा अभी काम नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कैमरा जरूरत पर काम नहीं कर रहा तो लाखों रुपये क्यों खर्च किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...